
Dance Deewane 3 Winner: Piyush Gurbhele-Rupesh Soni की जोड़ी ने जीता डांस दीवाने सीजन 3 का खिताब, इनाम में मिले 40 लाख रुपये और एक कार
ABP News
Dance Deewane 3 Winner: माधुरी दीक्षित के पॉपलुर शो 'डांस दीवाने सीजन 3' को अपना विनर मिल गया है. पीयूष गुर्बेले और रुपेश सोनी की जोड़ी ने इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है.
Dance Deewane 3 Winner: माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के पॉपलुर शो 'डांस दीवाने सीजन 3' (Dance Deewane 3) को अपना विनर मिल गया है. पीयूष गुर्बेले (Piyush Gurbhele) और रुपेश सोनी (Rupesh Soni) की जोड़ी ने इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस शो का फिनाले दो दिन तक चला, जिसके बाद इस जोड़ी ने सभी को पीछे छोड़कर ये सीजन अपने नाम कर लिया.
विनर को मिले 40 लाख रुपये और एक कार
More Related News