
Dance Deewane 3: Bhuj के कोका-कोला गाने पर Nora Fatehi ने किया डांस, हुक स्टेप देखकर मचल उठेगा दिल
ABP News
Nora Fatehi: नोरा फतेही की अपकमिंग मूवी भुज का गाना कोका कोला इन दिनों खूब सुर्खियों में है. डांस दीवाने 3 में नोरा इसी गाने पर डांस करती हुई दिखाई दीं.
Nora Fatehi Dance Deewane3: 11 अगस्त को नोरा फतेही (Nora Fatehi) की भुज-द प्राइड ऑफ इंडिया (Bhuj-The Pride of India) रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अब नोरा फतेही (Nora Fatehi) के गाने जालिमा कोका-कोला (Zaalima Coca Cola) की झलक दिखा दी गई है. वहीं डांस दीवाने 3 में पहुंचीं नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने एक बार फिर इस गाने पर डांस किया है, वो भी मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) के साथ. नोरा फतेही गाने (Nora Fatehi Song) का हुक स्टेप करती हुईं नजर आ रही हैं. जिसे देखकर आपका भी दिल झूम उठेगा. डांस दीवाने 3 में भुज का प्रमोशनइस हफ्ते नोरा फतेही एक बार फिर डांस दीवाने 3 में नजर आने वाली हैं. शो के जो भी प्रोमो अब तक सामने आए हैं उनमें माधुरी दीक्षित नहीं दिख रहीं. जिससे साफ है कि इस हफ्ते माधुरी की जगह नोरा शो को जज करती दिखाई देंगीं. इससे पहले भी नोरा इस शो का हिस्सा बन चुकी हैं. जब माधुरी ने किन्हीं कारणों से शो को करने में असमर्थता जताई थी तो नोरा फतेही को ही गेस्ट जज बनाया गया था. वहीं हाल ही में जो वीडियो अपलोड की गई है उसमें नजर आ रहा है कि शो में बतौर मेहमान गोविंदा और गणेश आचार्य पहुंचे हैं. चूंकि नोरा के आने वाले गाने जालिमा कोका कोला को गणेश आचार्य ने ही कोरियोग्राफ किया है. लिहाजा नोरा उनसे रिक्वेस्ट करती हैं कि वो स्टेज पर उनके साथ हुक स्टेप करें और दोनों इस पर धमाकेदार डांस करते हैं.More Related News