Dance Deewane 3: कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस पर भावुक होकर रोने लगे दलेर मेहंदी, मीका सिंह ने संभाला
ABP News
इस बार कलर्स चैलन के चर्चित डांस रियलिटी शो'डांस दीवाने 3' में दलेर मेहंदी और मीका सिंह को बतैर स्पेशल गेस्ट देखा जा सकता है. वहीं एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस पर मीका सिंह को रोते देखा गया है.
कलर्स टीवी चैनल पर टेलिकास्ट किया जा रहा डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' दर्शकों के बीच में काफी पसंद किया जा रहा है. इस शो में कंटेस्टेंट अलग-अलग थीम पर अपनी परफॉर्मेंस देते दिखाई पड़ते हैं. वहीं इस बार भी शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नए चेहरे दिखाई देंगे. कलर्स टीवी ने एक प्रोमो शेयर कर जारकारी दी है कि इस बार दलेर मेहंदी और मीका सिंह को शो में बतौर गेस्ट देखा जा सकता है. भावुक हुए दलेर मेहंदीMore Related News