![Dance Deewane के सेट से दिखी बैक स्टेज मस्ती की झलक, Nora Fatehi ने बाकी जजों के साथ किया Ghungroo डांस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/903b26bb43461e035281b9e19ed15b07_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Dance Deewane के सेट से दिखी बैक स्टेज मस्ती की झलक, Nora Fatehi ने बाकी जजों के साथ किया Ghungroo डांस
ABP News
कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शो के जज कितने मस्ती के मूड में हैं. खासतौर से नोरा. वो डांस की दीवानी हैं और ये बात हर कोई जानता है लिहाज़ा जब भी मौका मिलता है नोरा मौके पर चौका मार ही देती हैं.
रियलिटी शो डांस दीवाने (Dance Deewane) को काफी पसंद किया जा रहा है. ये इसका तीसरा सीजन है. जिसकी शूटिंग फिलहाल महाराष्ट्र से बाहर हो रही है. इन दिनों कोरियोग्राफर और डांसर धर्मेंश (Dharmesh) और तुषार कालिया (Tushar Kalia) के साथ शो में नोरा फतेही (Nora Fatehi) बतौर गेस्ट जज नजर आ रही हैं. जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है. शो में खूब मस्ती सिर्फ ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन भी होती है. हाल ही में इसी मस्ती की एक झलक भी सामने आई है. शो का एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है. जिसमें नोरा और शो के दूसरे जज यानी धर्मेंश और तुषार ऋतिक रोशन के गाने घुंघरू पर डांस करते नजर आ रहे हैं.More Related News