
Damoh News: दमोह के देवरान में तेंदुए की दहशत, ग्रामीण पर हमले का वीडियो कैमरे में हुआ कैद
ABP News
Damoh News: दमोह जिले के पथरिया विकासखंड अंतर्गत देवरान में तेंदुए की दहशत है. सुबह के समय खेत में काम कर रहे एक मजदूर पर तेंदुए ने हमला कर दिया. पुलिस और वन अमला तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में लगा है.
Damoh News: दमोह जिले के पथरिया विकासखंड अंतर्गत देवरान में तेंदुए की दहशत है. सुबह के समय खेत में काम कर रहे एक मजदूर पर तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुए के हमले में घायल मजदूर को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस और वन अमला मौके पर पहुंचा.
बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों के साथ वन अमले ने तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया, इसी दौरान तेंदुए ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया. घटना का फुटेज वीडियो कैमरे में कैद हो गया. तेंदुए की दहशत से ग्रामीण परेशान हैं. पुलिस और वन अमला तेंदुए को पकड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है.
More Related News