
Damini के बाद क्यों Meenakshi Seshadri ने नहीं साइन की कोई भी फिल्म? इंडस्ट्री छोड़ने पर हो गई थीं मजबूर
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) ने अपने करियर में 'घायल', 'घातक', 'हीरो', 'शहंशाह', 'तूफान' और 'दामिनी' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया लेकिन करियर के पीक पर पहुंच कर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया....
मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) ने साल 1983 में फिल्म 'पेंटर बाबू' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्हें ब्रेक देने वाले सुपरस्टार मनोज कुमार थे. हालांकि ये फिल्म तो नहीं चली लेकिन मीनाक्षी के काम की सराहरना जरूर हुई, जिसके बाद मीनाक्षी ने कई फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड में छा गईं. 90 के दशक में मीनाक्षी ने लगभग हर बड़े निर्माता-निर्देशक के साथ काम किया. उन्होंने अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर से लेकर गोविंदा, सनी देओल और अनिल कपूर तक हर बड़े हीरो के साथ अपनी जोड़ी बनाई. A post shared by Meenakshi Sheshadri (@meenakshisheshad)More Related News