
Daily Horoscope 9 May 2021: राशिफल में जानें सूर्य देव को प्रसन्न करने के उपाय, दुश्मनों पर मिलेगी जीत
Zee News
Daily Horoscope 9 May 2021: गणेश जी कहते हैं कि आज आप अपने बारे में थोड़ा ज्यादा आत्मविश्वास महसूस करेंगे, इसके बावजूद कि आप आमतौर पर बहुत शर्मीले और डरपोक हैं. राशिफल में जानें आज आपका दिन कैसा बीतेगा.
नई दिल्ली: ज्योतिष विद्या के अनुसार, रविवार भगवान सूर्य का दिन होता है. रविवार को विधि-विधान से सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए. भगवान सूर्य अपने भक्तों को दुश्मनों से बचाते हैं. दुश्मनों से रक्षा के लिए रविवार का व्रत सर्वश्रेष्ठ माना गया है. सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए जल में लाल चंदन डालकर अर्घ्य दें और ॐ सूर्याय नम: मंत्र का जाप करें. आज के राशिफल (Daily Horoscope 9 May 2021) में जानिए आपका दिन कैसा रहेगा. आज का राशिफल चिराग दारुवाला बता रहे हैं. यहां पढ़ें. मेष (Aries): गणेश जी कहते हैं कि दिन सकारात्मक है लेकिन उपलब्ध अवसरों का इष्टतम उपयोग करने के लिए आपको अपने आराम क्षेत्र से बाहर आना पड़ेगा. थोड़ा सक्रिय रहें और जब आप लोगों से मिलें तो पहला कदम उठाएं, वही अच्छा लगेगा. इस अवसर के लिए खुद को तैयार करें. आप एक सितारे की तरह चमकेंगे.More Related News