![Daily Horoscope 27 March 2021: राशिफल में जानें शनि देव की कृपा पाने के महाउपाय, ये करने से हो जाते हैं नाराज](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/27/793110-daily-horoscope-27-march-2021-aaj-ka-rashifal-aries-taurus-gemini-cancer.jpg)
Daily Horoscope 27 March 2021: राशिफल में जानें शनि देव की कृपा पाने के महाउपाय, ये करने से हो जाते हैं नाराज
Zee News
Daily Horoscope 27 March 2021: जुआ, सट्टा और लॉटरी में पैसे न लगाएं. किसी से भी न उलझें. स्वास्थ्य और प्रेम अच्छा है. बिजनेस में रिस्क न लें. लाल चीज का दान करें. राशिफल में जानें आज आपका दिन कैसा होगा.
नई दिल्ली: अगर आप शनि की टेढ़ी चाल या शनि की साढ़ेसाती से परेशान हैं तो इस राशिफल में छुटकारा पाने का उपाय जानिए. ज्योतिषाचार्य पंडित देवस्य मिश्र के अनुसार, आज शनिवार को लोहा और सरसों का तेल दान करें. शाम को पीपल के पेड़ के नीचे चतुर्मुखी दीपक भी जलाएं. शनिवार को लोहा और नमक नहीं खरीदें, इससे शनि देव नाराज हो जाते हैं. राशिफल (Daily Horoscope 27 March 2021) में जानिए आज आपकी राशि का क्या हाल है. मेष- फिजूल खर्च से परेशानी बढ़ेगी. बच्चों की सेहत और प्रेम की स्थिति अच्छी नहीं है. बाकी बिजनेस आपका सही चल रहा है. पीली चीज अपने पास रखें.More Related News