
Daily Horoscope 23 April 2021: आज महालक्ष्मी को प्रसन्न करने और बीमारियों से बचने के लिए क्या उपाय करें, जानें अपना राशिफल
Zee News
Daily Horoscope 23 April 2021: मन अकारण ही परेशान रहेगा. सिरदर्द की शिकायत हो सकती है. व्यापार ठीक चलेगा. लाल वस्तु अपने पास रखें. जानिए सभी राशियों का आज का राशिफल.
नई दिल्ली: आज 23 अप्रैल 2021 शुक्रवार के राशिफल (Friday Horoscope) की बात करें तो ज्योतिषाचार्य पंडित देवस्य मिश्र बता रहे हैं कि बदलते ग्रहों का प्रकोप और राहु केतु (Rahu ketu) की वक्र दृष्टि कुछ राशियों को भारी नुकसान करा रही है. इस वक्त रोग और महामारी का समय (Disease and pandemic) तो चल ही रहा है, साथ ही में आंधी तूफान की भी आशंका है. इससे बचने के लिए आज अपने घर पर छोटा सा उपाय करें. दुबा और कुसा से अपने घर में हवन करें या फिर महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें (). आज शुक्रवार का दिन भी है जो देवी लक्ष्मी का दिन माना जाता है. इन उपायों को करने से आप सुरक्षित भी रहेंगे और महालक्ष्मी (Goddess Lakshmi) की कृपा भी बनी रहेगी. सभी राशियों का हाल कैसा रहेगा, जानें. मेष- मन अकारण परेशान रहेगा. सिरदर्द की शिकायत हो सकती है, स्वास्थ्य और प्रेम की स्थिति मध्यम रहेगी, व्यापार करीब-करीब ठीक चल रहा है. लाल वस्तु अपने पास रखें.More Related News