Dadri Mahapanchayat: गुर्जर महापंचायत को लेकर दादरी छावनी में तब्दील, पंचायत स्थल को किया गया सील
ABP News
Gujjar Mahapanchayat: दादरी (Dadri) के मिहिर भोज पीजी कॉलेज में गुर्जर समाज ने महापंचायत (Mahapanchayat) का आह्वान किया था. पंचायत स्थल को जिला प्रशासन ने पूरी तरह से सील कर दिया है.
Mahapanchayat in Dadri: दादरी (Dadri) के मिहिर भोज पीजी कॉलेज में आज गुर्जर समाज ने महापंचायत (Mahapanchayat) का आह्वान किया था लेकिन जिला प्रशासन का दावा है कि इस पंचायत को लेकर कोई भी अनुमति नहीं ली गई है. जिले में धारा 144 लागू है, ऐसे में अगर कोई महापंचायत होती है तो उसको प्रशासन पूरी तरह से रोकेगा. यही वजह है कि पंचायत स्थल (Panchayat Site) को जिला प्रशासन ने पूरी तरह से सील कर दिया है और चारों तरफ पुलिस (Police) और पीएसी (PAC) के जवानों को तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. प्रशासन ने साफ कह दिया है कि जो लोग पंचायत स्थल पर जाने की कोशिश करेंगे उन सभी को हिरासत में लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कार्यक्रम स्थल को किया गया सीलमिहिर भोज पीजी कॉलेज में जिला प्रशासन ने तालाबंदी की है. प्रशासन का कहना है कि इस महापंचायत को लेकर सोशल मीडिया पर ऑडियो और वीडियो वायरल किए जा रहे हैं. महापंचायत की अनुमति नहीं ली गई है और बिना अनुमति के जिले में इतने बड़े आयोजन को करना कानूनी तौर पर गलत है. इसीलिए, प्रशासन इस महापंचायत को ना होने देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कार्यक्रम स्थल को सील कर दिया गया है. पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया है. अगर कोई जबरदस्ती कार्यक्रम स्थल पर जाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.