DA Hike News: इन राज्यों में सरकारी कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, 3% महंगाई भत्ते में इजाफा
AajTak
7th Pay Commission: दोनों राज्यों ने दिवाली के मौके पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला, केंद्र सरकार की ओर से इजाफा किए जाने के बाद किया है. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से प्रभावी मानी जाएगी. 3% इजाफा के बाद अब UP सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) 53% के हिसाब से दिया जाएगा और 30 अक्टूबर तक ये सैलरी में जुड़ जाएगा.
केंद्र सरकार के बाद अब दो राज्यों ने सरकारी कर्मचारियों के लिए दिवाली का तोहफा दिया है. राज्य सरकारों ने दिवाली से पहले ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने 17 लाख राज्य कर्मचारियों और टीचर्स के लिए महंगाई भत्ते में इजाफा (Dearness Allowance) किया है. इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश सरकार ने भी महंगाई भत्ते में इजाफा किया है. दोनों राज्यों ने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 3 फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी किया है.
दोनों राज्यों ने दिवाली के मौके पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला, केंद्र सरकार की ओर से इजाफा किए जाने के बाद किया है. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से प्रभावी मानी जाएगी. 3% इजाफा के बाद अब UP सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) 53% के हिसाब से दिया जाएगा और 30 अक्टूबर तक ये सैलरी में जुड़ जाएगा.
दिवाली पर कितने पैसे होंगे क्रेडिट? दिवाली से पहले कर्मचारियों के अकाउंट में जुलाई से बकाया डीए भेजा जाएगा, जो 6,908 रुपये होगा. साथ ही अक्टूबर महीने की सैलरी भी क्रेडिट होगी. हालांकि 25 फीसदी बोनस अमाउंट 1,727 रुपये अकाउंट में भेजा जाएगा, बाकी का 75 फीसदी हिस्सा जनरल प्रोविडेंड फंड (GPF) अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इस फैसले से यूपी सरकार के खजाने पर 1,022 करोड़ रुपये का भार बढ़ेगा.
इन कर्मचारियों को भी मिलेंगे 7000 रुपये बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने करीब 15 लाख नॉन-गैजेट राज्य कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस का ऐलान किया. इस घोषणा के बाद फाइनेंस डिपॉर्टमेंट ने बोनस का ब्यौरा देते हुए एक सरकारी आदेश जारी किया. एक महीने के वेतन के बराबर और 7,000 रुपये तक का बोनस, दिवाली से पहले पात्र कर्मचारियों को दिया जाएगा. इसके अलावा, केवल वे कर्मचारी जिन्होंने 31 मार्च, 2024 तक एक वर्ष की निरंतर सेवा पूरी कर ली है, वे ही बोनस के पात्र होंगे. इन कर्मचारियों को अधिकतम 7,000 रुपये का बोनस मिलेगा, जो उनके अक्टूबर के वेतन के साथ दिया जाएगा.
अरुणाचल प्रदेश ने भी बढ़ाया DA अरुणाचल प्रदेश सरकार ने भी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते, महंगाई राहत में इजाफे का ऐलान किया है. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से प्रभावी माना जाएगा. इस बढ़ोतरी के साथ ही DA और DR 50% से बढ़कर 53% हो जाएगा. इस ऐलान के साथ ही राज्य के 68,818 कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.
उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने 23 अक्टूबर को यह घोषणा किया कि यह बढ़ोतरी केंद्र सरकार की नीति के अनुरूप है. इसके अलावा, शहर की कैटेगरी के आधार पर हाउस रेंट अलाउंस (HRA) दरों को 30%, 20% और 10% पर समायोजित किया गया है. इस फैसले से जुलाई 2024 से मार्च 2025 तक 63.92 करोड़ रुपये का वित्तीय प्रभाव पड़ने का अनुमान है.
गुजरात के मुख्य सचिव की ओर से कोर्ट में हलफनामा पेश किया गया, जिसमें बताया गया कि राज्य सरकार के 27 विभिन्न विभागों में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 21,114 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. इन रिक्तियों में 9,251 पद दृष्टिहीन और कम दृष्टि वाले व्यक्तियों के लिए, 4,985 पद श्रवण बाधितों के लिए, 1,085 पद लोकोमोटर विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए, और 5,000 पद अन्य विकलांगताओं से प्रभावित व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं.
Delhi Pollution: सर्द मौसम की शुरुआत होने के साथ ही दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. आलम यह है कि नवंबर के मध्य में ही दिल्ली में धुंध की एक मोटी परत छा गई है, जिससे लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है. लोगों को सांस लेने में समस्या से लेकर गले में जलन तक की परेशानी से जूझते हुए देखा जा रहा है.
Redmi A4 5G Launch in India: Xiaomi के सस्ते फोन Redmi A4 5G को खरीदते हुए आपको सावधान रहने की जरूरत है. ये फोन 5G सपोर्ट के साथ तो आता है, लेकिन इस पर आपको Airtel 5G का सपोर्ट नहीं मिलेगा. कंपनी ने लॉन्च इवेंट में तो इस बारे में जानकारी नहीं दी थी, लेकिन स्पेक्स पेज पर एक छोटी डिटेल जरूर दी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.