Cyrus Mistry Death: पालघर के SP बोले- हादसे के वक्त 89 किमी प्रति घंटा थी कार की स्पीड
AajTak
एसपी बालासाहेब पाटिल ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है. शुरुआती तकनीकी रिपोर्टों के आधार पर हम कह सकते हैं कि कार ओवर स्पीड थी. कार की स्पीड 100 किमी प्रति घंटा रही होगी. दुर्घटनाग्रस्त होने पर यह 89 किमी प्रति घंटे थी. अधिकारियों ने बताया कि जहां एक्सीडेंट हुआ, वहां स्पीड 40 किमी प्रति घंटे तय की गई है.
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइस मिस्त्री की कार के एक्सीडेंट मामले में पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चलता है कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त कार की स्पीड 89 किमी प्रति घंटा थी. बीते 4 सितंबर को मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर हादसे में साइरस मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की मौत हो गई थी.
एसपी बालासाहेब पाटिल ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है. शुरुआती तकनीकी रिपोर्टों के आधार पर हम कह सकते हैं कि कार ओवर स्पीड थी. कार की स्पीड 100 किमी प्रति घंटा रही होगी. दुर्घटनाग्रस्त होने पर यह 89 किमी प्रति घंटे थी. हम परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ सड़क की स्थिति में सुधार के लिए साथ काम कर रहे हैं.
अधिकारियों ने कहा कि जहां एक्सीडेंट हुआ था वहां स्पीड 40 किमी प्रति घंटे तय की गई है. यहीं से सूर्य नदी पुल के लिए रोड विभाजित हो जाती है. बीते सोमवार को पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI), राजमार्ग रखरखाव ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों से मुलाकात की. जिसमें निर्णय लिया गया कि हाईवे पर चार अलग-अलग जगहों पर एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाए ताकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा सके.
हादसों से बचने के लिए सुझाव
एसपी पाटिल ने कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्र में हादसों से बचने के लिए नोटिस बोर्ड लगाने, सड़क काटने से रोकने, वाहनों की गति को कम करने के लिए रंबलर स्ट्रिप्स लगाने, गड्ढों को भरने का सुझाव दिया गया. इसके साथ ही NHAI को तीन सप्ताह में ये उपाय पूरा करने का आदेश भी दिया गया.
ओवर स्पीडिंग के दावे पर उठे सवाल
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.