![Cyclone Yass: झारखंड में ‘यास’ से सात सौ गांवों एवं दस जिलों के दस लाख लोग प्रभावित, दो की मौत और 18 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/28/99c667527445a310c8c1ccf0570aad37_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Cyclone Yass: झारखंड में ‘यास’ से सात सौ गांवों एवं दस जिलों के दस लाख लोग प्रभावित, दो की मौत और 18 घायल
ABP News
चक्रवाती तूफान यास के कारण झारखंड में दस जिलों के कम से कम दस लाख लोग प्रभावित हुए हैं. तूफान के कारण जहां रांची में दो और कोडरमा में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. झारखंड के आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि राज्य में शुक्रवार शाम तक तूफान का असर सभी हिस्सों में खत्म हो गया है.
रांचीः झारखंड में चक्रवाती तूफान यास के कारण पिछले दो दिनों में सात सौ गांवों और दस जिलों के कम से कम दस लाख लोग प्रभावित हुए हैं और तूफान से जहां दो लोगों की मकान गिरने की घटना में मौत हो गयी वहीं 18 अन्य लोग घायल हो गये और एक लापता है. इस बीच शुक्रवार शाम तक झारखंड में यास तूफान का प्रभाव लगभग समाप्त हो गया. बीस हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गयाMore Related News