
Cyclone Yass के बीच भी नहीं रुकी ऑक्सीजन की सप्लाई, ओडिशा ने ऐसे कर दिखाया ये कमाल
ABP News
उड़ीसा सरकार ने पिछले कुछ महीनों में लगातार 18 राज्यों को ऑक्सीजन सप्लाई की है और चक्रवात यास के कारण भी इस सप्लाई पर रोक नहीं लगी इसका कारण था सरकार की बेहतरीन प्लानिंग और उसे जमीनी स्तर पर लागू करने की पूरी कोशिश.
भुवनेश्वर: उड़ीसा में चक्रवात यास (Cyclone Yaas) कोविड काल में दूसरा बड़ा तूफान है लेकिन इसके चलते 2020 या फिर 2021 दोनों में से किसी भी वर्षों में समानता नहीं रही है. इस वर्ष हालांकि उड़ीसा ने एक नया इतिहास रच दिया है उड़ीसा सरकार ने पिछले कुछ महीनों में लगातार 18 राज्यों को ऑक्सीजन सप्लाई की है और चक्रवात यास के कारण भी इस सप्लाई पर रोक नहीं लगी इसका कारण था सरकार की बेहतरीन प्लानिंग और उसे जमीनी स्तर पर लागू करने की पूरी कोशिश. उड़ीसा में कई ऑक्सीजन प्लांट हैं खासतौर से वह जो औद्योगिक स्तर पर काम कर रहे हैं और इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन को मेडिकल ऑक्सीजन में तब्दील करके जगह-जगह पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.More Related News