Cyclone Yaas Live updates: ओडिशा के धमरा बंदरगाह पर तेज हवा के साथ भारी बारिश, बंगाल के शंकरपुर-दिगा बीच पर बढ़ा जलस्तर
ABP News
मौसम विभाग का कहना है कि चक्रावत के चलते तटीय इलाकों में दो से चार मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं. इसके साथ ही, करीब 155 से 165 किलोमीटर की तेज रफ्तार से हवा के चलने की उम्मीद जताई गई है. पल-पल अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ...
चक्रवाती तूफान यास का खतरा बंगाल और नॉर्थ ओडिशा के तटीय इलाकों पर बना हुआ है. भारतीय मौसम विभाग की मानें तो ऐसी आशंका है कि चौबीस घंटे के भीतर यह चक्रवात भारी तूफान में बदल सकता है. आईएमडी के इस अलर्ट के बाद राज्य सरकारें किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए पूरी तरह से सतर्क हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि चक्रावत के चलते तटीय इलाकों में दो से चार मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं. इसके साथ ही, करीब 155 से 165 किलोमीटर की तेज रफ्तार से हवा के चलने की उम्मीद जताई गई है. चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल और ओडिसा में एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं.More Related News