
Cyclone Yaas LIVE Tracker: चक्रवाती तूफान यास को ऐसे करें ट्रैक
The Quint
Cyclone Yaas Tracker Live: आप इन वेबसाइट्स और ऐप से चक्रवात यास पर नजर रख सकते है और सही जानकारी प्राप्त कर सकते. You can keep an eye on Cyclone Yas from these websites and apps and get the right information.
Cyclone Yaas Track Status, Location in Real Time: चक्रवात यास (Cyclone Yaas) अब से कुछ ही घंटों में पश्चिम बंगाल (West Bengal) और ओडिशा (Odisha) के तटीय इलाकों से टकरा सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि कल से यास चक्रवात "गंभीर चक्रवाती तूफान" के रूप में बदल गया है और अब अनुमान है कि यह तूफान दोपहर 12 बजे तक ओडिशा के पारादीप और बंगाल के सागर द्वीप के बीच से गुजरेगा.चक्रवात के चलते फिलहाल ओडिशा के बालासोर और भद्रक जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है वहीं पश्चिम बंगाल के नार्थ 24 परगना में भी हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी है. इसके अलावा समुद्र का पानी दीघा शहर में प्रवेश कर चुका है. दोनों राज्य हाई अलर्ट पर हैं. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार धामरा बंदरगाह और बालासोर के बीच 185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाए चलेंगी.हालांकि सरकारे चक्रवात आने से पहले आवश्यक कदम उठा रही हैं. ऐसे में हम आपको कुछ वेबसाइट्स और ऐप बता रहे हैं, जो चक्रवात यास पर नजर रखे हुए है और आप तक सही जानकारी पहुंचाने में मदद कर सकते हैं.UMANG app: उमंग ऐपभारत सरकार की UMANG ऐप जिसमें सभी IMD डिपार्टमेंट सर्विस के लिए अलग से सेक्शन दिए गए हैं. इनमें चक्रवात की रियल-टाइम ट्रेकिंग भी शामिल है. इस ऐप को आप App Store या Google Play store से डाउनलोड कर सकते हैं.Windy.comWindy.com एक वेबसाइट है जो चक्रवात की सटीक लोकेशन और गंभीरता बताता रहा. इसमें आप चक्रवात कब दस्तक देगा इसकी लाइव जानकारी मिल सकेगी. यूजर्स इसके जरिए बारिश, हवा की गति और बादलों के आंकड़े देख सकेंगे.IMD Mausam website: मौसम विभाग की साइटयह पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वेबसाइट है, जो कि चक्रवात का रियल-टाइम ट्रेक करने में मदद करती है. आपको होमपेज पर Cyclone नामक एक विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आप देश में आने वाले समय में मौसम से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News