Cyclone Yaas: समीक्षा बैठक में रिलीफ पैकेज की मांग न करके ओडिशा के CM ने जीता दिल, किया यह ट्वीट..
NDTV India
Cyclone Yaas: नवीन पटनायक ने एक ट्वीट में लिखा, इस समय देश में कोविड-19 महामारी चरम पर है, ऐसे में हमने केंद्र सरकार पर बोझ डालने के लिए तत्काल किसी वित्तीय सहायता की मांग नहीं की है. हम अपने संसाधनों के लिए जरिये इस संकट को मैनेज करना चाहते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचकर यहां एक बैठक में चक्रवाती तूफान ‘यास' (Cyclone Yaas)से ओडिशा राज्य के विभिन्न इलाकों में हुए नुकसान की समीक्षा की. राज्यपाल गणेशी लाल, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप सारंगी ने बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर PM मोदी का स्वागत किया. ‘यास' से ओडिशा राज्य में हुई तबाही के बावजूद ओडिशा ने केंद्र सरकार के समक्ष तत्काल किसी रिलीफ पैकेज की मांग नहीं करके देशवासियों का दिल जीत लिया. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Odisha CM Naveen Patnaik)ने एक ट्वीट में लिखा, 'इस समय देश में कोविड-19 महामारी चरम पर है, ऐसे में हमने केंद्र सरकार पर बोझ डालने के लिए तत्काल किसी वित्तीय सहायता की मांग नहीं की है. हम अपने संसाधनों के लिए जरिये इस संकट को मैनेज करना चाहते हैं. 'More Related News