![Cyclone Yaas: यास तूफान बंगाल-ओडिशा में मचा सकती है तबाही, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए 10 लाख लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/ef94c2ccb4610ca7ac3fc3e207370dfb_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Cyclone Yaas: यास तूफान बंगाल-ओडिशा में मचा सकती है तबाही, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए 10 लाख लोग
ABP News
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि तूफान 'यास' के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश देखने को मिल सकती है. चक्रवाती तूफान यास के कारण झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार में बारिश की आशंका है.
नई दिल्लीः यास तूफान के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि यास गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल चुका है. इसके रौद्र रूप को देखते हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाई जा रही है. यासको देखते हुए बचाव और राहत टीमों को अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया है. यास के संभावित खतरों को देखते हुए एनडीआरएफ की भी तैनाती की गई है. यास तूफान 26 मई को ओडिशा के बालासोर के पास दस्तक देगा. ओडिशा में दस्तक देने के साथ ही इसकी तीव्रता और अधिक बढ़ जाएगी. माना जा रहा है कि ओडिशा में दस्तक देने के समय यास की गति करीब 140 से लेकर 150 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.More Related News