
Cyclone Yaas: तूफान 'यास' को लेकर तीनों सेनाएं अलर्ट, NDRF और कोस्टगार्ड भी मुस्तैद, जानें कैसी हैं तैयारियां
ABP News
यास तूफान 26 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में लैंडफाल करने की उम्मीद है. इन दोनों राज्यों के अलावा इस चक्रवाती तूफान का असर अंडमान निकोबार के उत्तरी क्षेत्रों और तमिलनाडु में भी होने की आशंका है.
नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी में यास चक्रवात की आशंका से राज्य और स्थानीय प्रशासन के साथ साथ एनडीआरएफ, कोस्टगार्ड, नौसेना, वायुसेना और थलसेना भी पूरी तरह से अलर्ट पर हैं और प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों के लिए अपनी टीम तैनात करनी दी है. ताजा जानकारी के मुताबिक, चक्रवात यास के खिलाफ एनडीआरएफ की अब कुल 113 टीमों को तैनात किया गया है.पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में: 46ओडिशा में: 52अंडमान में: 01आंध्रा में: 03तमिलनाडु में: 03एनडीआरएफ की 09 एसएआर यानी सर्च एंड रेस्क्यू टीम को स्टैंड बाय और बैकअप प्लान के लिए रखा गया है.More Related News