![Cyclone Yaas: चक्रवाती तूफान के कारण रेलवे ने रद्द की 53 ट्रेनें, यात्रा से पहले देखें पूरी लिस्ट](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202105/railway_train_cancel_list-sixteen_nine.jpg)
Cyclone Yaas: चक्रवाती तूफान के कारण रेलवे ने रद्द की 53 ट्रेनें, यात्रा से पहले देखें पूरी लिस्ट
AajTak
Impact of Cyclone Yaas on Indian Railways: चक्रवाती तूफान के कारण रेलवे ने 30 मई तक कई यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने कुल मिलाकर 53 ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है.
चक्रवाती तूफान यास (Yaas Cyclone) देखते हुए रेलवे लगातार ट्रेनों को रद्द कर रहा है. अब उत्तर पूर्व रेलवे ने करीब 13 ट्रेनों को फिलहाल के लिए निरस्त कर दिया है. इसके अलावा पश्चिम मध्य रेलवे और उत्तरी सीमांत रेलवे ने भी कई ट्रेनों को रद्द किया है. उत्तर पूर्व रेलवे ने उडीसा और बंगाल के तहवर्तीय क्षेत्रों में तूफान यास को देखते हुए रेल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर ट्रेनों को संचालन विभिन्न तारीखों में निरस्त कर दिया है. बता दें कि कुल 53 ट्रेनों को रद्द किया गया है. #CycloneYaas: 38 long-distance South-bound and Kolkata-bound passenger trains will remain cancelled from May 24 to May 29. Railways will refund the ticket charges to the passengers: Northeast Frontier Railway pic.twitter.com/S44QEX8fEE यहां देखें निरस्त हुई ट्रेनों की लिस्ट - 25 मई को शालीमार प्रस्थान करने वाली 05021 शालीमार गोरखपुर स्पेशल ट्रेनें निरस्त रहेगी. - काठोदाम से 25 मई को प्रस्थान करने वाली 03020 काठगोदाम हावड़ा बाघ स्पेशल ट्रेन निरस्त. - हावड़ा से 26 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 02333 हावड़ा प्रयागराज रामबाग स्पेशल निरस्त रहेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 02334, ट्रेन संख्या 03019 हावड़ा काठोदाम, 02319 कोलकाता आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन रद्द रहेंगी. - इसी के साथ 26 मई से कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल स्पेशल ट्रेन 05049, ट्रेन संख्या 05050 गोरखपुर-कोलकाता, सियालदह-बलिया - - ट्रेन 03105, बलिया-सियालदह स्पेशल ट्रेन 03106 ट्रेन 26 मई से रद्द रहेगी. - वहीं 27 मई से कोलकाता आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन, टाटा-छपरा गाड़ी संख्या 08181 निरस्त कर दी गई है.![](/newspic/picid-1269750-20250216071535.jpg)
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं यह रेलवे का कुप्रबंधन है जिसके कारण इतने लोगों की जान चली गई. रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए, उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. कुंभ पर सवाल पूछे जाने पर पूर्व रेल मंत्री ने कहा कि 'कुंभ का क्या कोई मतलब है, फालतू है कुंभ.
![](/newspic/picid-1269750-20250216064455.jpg)
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई, जिसमें 9 महिलाएं और कई बच्चे शामिल हैं. स्टेशन पर बिखरे सामान, जूते और कपड़े इस घटना की गवाही दे रहे हैं. भगदड़ के दौरान लोग जान बचाने के लिए सीढ़ियों और एस्केलेटर पर दौड़ पड़े. प्लेटफॉर्म पर सीमित जगह के कारण स्थिति और भी भयावह हो गई. देखें वीडियो.
![](/newspic/picid-1269750-20250216061033.jpg)
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर रेलवे का बयान सामने आया है. नॉर्दर्न रेलवे के CPRO हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार, प्लेटफॉर्म 14-15 के बीच फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर एक यात्री के फिसलने से भगदड़ मच गई. उन्होंने बताया कि इस समय प्लेटफॉर्म 14 पर मगध एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म 15 पर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस खड़ी थी. देखें वीडियो.
![](/newspic/picid-1269750-20250216061019.jpg)
प्रयागराज में संगम स्नान के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त दबाव देखने को मिल रहा है. हालात को संभालने के लिए RPF और GRP की टीम तैनात है, लेकिन यात्रियों की भारी भीड़ के कारण प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
![](/newspic/picid-1269750-20250216050509.jpg)
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ के बाद तस्वीरें सामने आई हैं. अपनी जान बचाने के लिए कई लोगों ने फुटओवर ब्रिज से प्लेटफॉर्म शेड पर छलांग लगा दी, जिससे कई यात्री घायल हो गए. भगदड़ के बाद प्लेटफॉर्म पर जूते, बैग, टूटी चप्पलें और यात्रियों का सामान बिखरा पड़ा है, जिसे अब हटाने का काम जारी है.
![](/newspic/picid-1269750-20250216050500.jpg)
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) पर हुई भगदड़ के भयावह मंजर को याद कर लोगों की रूह कांप रही है. हादसे की गवाह एक महिला ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ प्रयागराज जाने के लिए निकली थीं. महिला ने कहा कि हम आधे घंटे तक दबे रहे, मेरी ननद की मौत हो गई... हम उसे उठाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मुंह से झाग आ रहा था.