
Cyclone Tauktae: 175 KMPH की रफ्तार से आ रहा शक्तिशाली तूफान, पीएम मोदी करेंगे बैठक
ABP News
इस साल भारतीय तट पर पहला अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान आ रहा है. तूफान को ‘तौकते’ नाम म्यांमा ने दिया है जिसका मतलब ‘छिपकली’ होता है.
मुंबई: लक्षद्वीप द्वीप समूह और अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिस वजह से कल तक एक शक्तिशाली चक्रवाती तूफान आने की संभावना है. ये 'तौकते' नाम का तूफान अगले तीन दिन तक गुजरात, महाराष्ट्र और केरल के तटों से टकराने की संभावना है. केरल और तमिलनाडु के दक्षिणी राज्यों में अरब सागर में भारी बारिश और गरजीला तूफान देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने एनडीआरएफ के 53 दलों को राहत व बचाव कार्य के लिए लगा दिया है. इस बीच पीएम मोदी चक्रवात से निपटने की तैयारियां का जायजा लेने के लिए बैठक करेंगे, एनडीएमए के अधिकारियों समेत शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे. तमिलनाडु के मत्स्य पालन विभाग ने 2500 मछुआरों को अरब सागर में तूफान से सचेत रहने और समुद्र से निकल आने का संदेश दिया है. भारतीय तटरक्षक जहाज विक्रम ने कनूर से रात करीब साढ़े दस बजे मछली पकड़ने वाली एक छोटी नाव से तीन लोगों को बचाया है. वहीं विस्तारा एयरलाइंस ने कहा है कि तूफान की वजह से चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, गोवा और अहमदाबाद के लिए उड़ानें 17 मई तक प्रभावित रहने की संभावना है.More Related News