
Cyclone Tauktae से निपटने के लिए वायुसेना, नौसेना और NDRF ने कसी कमर, राज्य सरकारों के साथ मिलकर कर रहे काम
ABP News
एनडीआरएफ की कुल 53 टीमें केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में तैनात हैं. इसके अलावा नौसेना की टीमें भी राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं.
नई दिल्ली: तौकते चक्रवात से निपटने के लिए एनडीआरएफ, वायुसेना, नौसेना और कोस्टगार्ड ने भी राज्य और स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ पूरी तरह कमर कस रखी है. एनडीआरएफ की टीमें केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में तैनात हैं. इसके अलावा नौसेना की टीमें भी राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं. कोस्टगार्ड के जहाज समंदर में मछुआरों को सुरक्षित बचाने में जुटे हैं तो वायुसेना के 16 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और 18 हेलीकॉप्टर किसी भी चुनौती से निपटने के लिए ऑपरेशन्ली तैयार हैं. एनडीआरएफनेशनल डिस्साटर रिलीफ फोर्स (एनडीआरएफ) की कुल 53 टीमें देश के पश्चिमी तटों पर तैनात हैं. इनमें सबसे ज्यादा केरल में नौ (09) टीमें तैनात हैं. जबकि तमिलनाडु में पांच (05), महाराष्ट्र में चार (04), कर्नाटक और गुजरात में तीन-तीन टीमें तैनात हैं. गोवा में भी एक (01) टीम तैनात की गई है. एनडीआरएफ के मुताबिक, एक टीम में कुल 47 जवान शामिल हैं और वे सभी इस चक्रवात से लड़ने में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों से लैस हैं. इसके अलावा एनडीआरएफ की 29 टीमें स्टैंड-बाय पर रखी गई हैं और उन्हें भी किसी भी वक्त मोबिलाइज किया जा सकता है.More Related News