![Cyclone Tauktae: बार्ज 305 में 34 लोगो की मौत, बचाए गए लोगों में से 125 को लेकर मुंबई लौटा INS कोच्चि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/318d73567f520ec1ace022c3542ad11e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Cyclone Tauktae: बार्ज 305 में 34 लोगो की मौत, बचाए गए लोगों में से 125 को लेकर मुंबई लौटा INS कोच्चि
ABP News
बार्ज पर 273 लोग मौजूद थे जिसमें से नौसेना ने अब तक 184 लोगों को बचा लिया है. समुद्र उफान पर है और हवा 90-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही है.नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल मुरलीधर सदाशिव पवार ने कहा कि यह बीते चार दशक में सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण तलाश एवं बचाव अभियान है.
Cyclone Tauktae: नौसेना का युद्धपोत आईएनएस कोच्चि बार्ज पी305 से बचाए गए लोगों में से 125 को लेकर बुधवार को मुंबई पहुंचा. यह बजरा चक्रवात ताउते में फंसने के कारण अरब सागर में डूब गया था. हालांकि इस दौरान 34 लोगों की मौत हो गई. आईएनएस कोच्चि से 14 डेड बॉडी लाई गई. वहीं, आईएनएस कोलकाता से भी डेड बॉडी लाई जा रही हैं. 184 लोगों को बचाया गयाMore Related News