
Cyclone Tauktae: पीएम मोदी ने गुजरात के लिये 1000 करोड़ की तत्काल सहायता की घोषणा की
NDTV India
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को चक्रवात ताउते (Cyclone Tauktae) से प्रभावित गुजरात (Gujarat) के लिये 1000 करोड़ रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता की घोषणा की. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. उन्होंने ‘ताउते’ से प्रभावित सभी राज्यों में चक्रवात संबंधी घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों के लिये दो लाख रुपये तथा घायलों के लिये 50 हजार रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को चक्रवात ताउते (Cyclone Tauktae) से प्रभावित गुजरात (Gujarat) के लिये 1000 करोड़ रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता की घोषणा की. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. उन्होंने ‘ताउते' से प्रभावित सभी राज्यों में चक्रवात संबंधी घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों के लिये दो लाख रुपये तथा घायलों के लिये 50 हजार रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की. प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और शीर्ष अधिकारियों के साथ यहां चक्रवात की वजह से हुए नुकसान के आकलन के लिये समीक्षा बैठक के बाद सहायता पैकेज को मंजूरी दी.More Related News