Cyclone Tauktae: दो बड़ी नौकाओं पर सवार 400 से ज्यादा लोगों को बचाने के लिए नौसेना ने रवाना किए तीन शिप
NDTV India
नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया, ‘‘बंबई हाई इलाके में स्थित हीरा तेल क्षेत्र में बजरा ‘पी-305’ की मदद के लिए आईएनएन कोच्चि को बचाव में मदद के लिए भेजा गया है, उस बजरे पर 273 लोग सवार हैं. जीएएल कंस्ट्रक्टर’ नामक बजरे से भी आपात संदेश मिला था जिस पर 137 लोग सवार हैं, इसकी मदद के लिए आईएनएस कोलकाता को रवाना किया गया है.’
Cyclone Tauktae: भारतीय नौसेना ने मुंबई तट के नजदीक ताउते चक्रवाती तूफान Tauktae की वजह से दो बजरों (बड़ी नाव) पर फंसे करीब 400 लोगों को बचाने के लिए मिले संदेश के बाद सोमवार को अग्रिम मोर्चे के अपने तीन पोतों को तैनात किया है. नौसेना के अधिकारी ने बताया कि दो बजरों की मदद के लिए आईएनएस कोलकाता, आईएनएस कोच्चि और आईएनएस तलवार को तैनात किया गया है. नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया, ‘‘बंबई हाई इलाके में स्थित हीरा तेल क्षेत्र में बजरा ‘पी-305' की मदद के लिए आईएनएन कोच्चि को बचाव में मदद के लिए भेजा गया है, उस बजरे पर 273 लोग सवार हैं.More Related News