
Cyclone Tauktae: ताउते तूफान को लेकर सेना अलर्ट, गुजरात में 180 टीमें तैनात, NDRF भी मुस्तैद | जानें कैसी हैं तैयारियां
ABP News
सेना ने बयान जारी कर बताया है कि सभी सेक्टर कमांर्डर्स और डिवीजनल हेडक्वार्टर्स को तूफान से प्रभावित गुजरात के सभी जिलों के कलेक्टर और डिवीजनल-कमिशनर्स से संपर्क में रहने के आदेश दिए गए हैं.
नई दिल्ली: ताउते चक्रवात के गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने की संभावना को लेकर सेना भी अलर्ट हो गई है. सेना ने गुजरात में अपनी 180 टीमों को तैनात किया है, जिनमें खासतौर से इंजीनियरिंग टास्क फोर्स भी शामिल हैं. ये टीमें गुजरात के सौराष्ट्र और जूनागढ़ इलाकों के अलावा केंद्र-शासित प्रदेश दीव में तैनात की गई हैं. सेना ने बयान जारी कर बताया है कि सभी सेक्टर कमांर्डर्स और डिवीजनल हेडक्वार्टर्स को तूफान से प्रभावित गुजरात के सभी जिलों के कलेक्टर और डिवीजनल-कमिशनर्स से संपर्क में रहने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा गुजरात के सभी कोविड हॉस्पिटल्स, जिसमें अहमदाबाद का डीआरडीओ धन्वंतरी अस्पताल भी शामिल है, उन सभी में पॉवर-बैक की व्यवस्था भी कर रही हैं.More Related News