
Cyclone Tauktae: चोट खाकर भी पानी में 19 घंटे तक तैरते रहे कर्मचारी, नहीं मानी हार, नौसेना ने ऐसे चलाया समंदर के जबड़े से जिंदगी छीनने वाला मिशन
ABP News
बार्ज पी305 से जिन लोगों को बचाया जा चुका है, उन लोगों ने भारतीय नौसेना का धन्यवाद दिया है. साथ ही पी305 पर सवार लोगों का कहना है कि उन लोगों ने उम्मीद ही छोड़ दी थी कि वो बच पाएंगे.
नई दिल्ली: चक्रवात ताउते के कारण काफी तबाही देखने को मिली है. कई लोगों की इस तूफान में जान चली गई है. इसके अलावा कई राज्यों को इस तूफान के कारण काफी नुकसान भी झेलना पड़ा है. वहीं इस बीच कई लोगों का रेस्क्यू भी किया गया है, जिनमें से कई लोगों ने इस खौफनाफ मंजर के बारे में बयां किया है. समंदर में डूब चुके बार्ज पी305 पर सवार 273 में से 188 लोगों को अब तक बचाया जा चुका है. इनमें से कई लोगों ने समंदर के जबड़े से जिंदगी छीनने वाले मिशन की पूरी कहानी बताई है. बार्ज पी305 से जिन लोगों को बचाया जा चुका है, उन लोगों ने भारतीय नौसेना का धन्यवाद दिया है. साथ ही जहाज पी305 पर सवार लोगों का कहना है कि उन लोगों ने उम्मीद ही छोड़ दी थी कि वो बच पाएंगे. जहाज पर सवार एक कर्मी ने बताया कि उन्होंने जहाज से छलांग लगा दी थी और करीब आठ घंटे पानी में रहा, उसके बाद नौसेना ने उनकी जान बचाई.More Related News