Cyclone Tauktae: चक्रवात तूफान 'तौकते' में तब्दील, NDRF की 100 टीमें तैनात, वायुसेना-नौसेना भी सतर्क
ABP News
चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ और मजबूत हो गया है. प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव उपाय करने का निर्देश दिया है.
Cyclone Tauktae: दक्षिण पूर्व और उससे सटे पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र अब चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ में तब्दील हो गया है. केरल, गोवा, मुंबई के तटीय इलाकों में भारी बारिश शुरू हो गई है. यह गुजरात तट और केंद्र शासित प्रदेश दादरा-नगर हवेली तट की ओर बढ़ रहा है. महाराष्ट्र की राजधानी में दोपहर से बारिश की उम्मीद है. सिंधुदुर्ग और रत्नागिरि जिलों के साथ गोवा ज्यादातर बारिश और तेज हवाओं से प्रभावित होगा. हवा की गति लगभग 60 से 70 किमी प्रति घंटे होगी. आईएमडी ने 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है, जिसका मतलब है कि पूरे कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के पहाड़ी इलाकों, मुख्य रूप से कोल्हापुर और सतारा में रविवार और सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.More Related News