
Cyclone Tauktae: चक्रवात के बीच छुट्टी पर महाराष्ट्र के डीजीपी, वेदर रडार भी नहीं कर रहा काम
ABP News
मुंबई मौसम विभाग का डीडब्ल्यूआर (डूप्लर वेदर रडार) काम नहीं कर रहा है. पिछले साल भी चक्रवात के समय राडार ने काम करना बंद कर दिया था.ताउते तूफान का कहर बरकरार है. मुंबई के तट से टकराने के बाद अब तूफान गुजरात की ओर बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए सूरत एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है.
Cyclone Tauktae: महाराष्ट्र पर छाए ताउते चक्रवात के संकट काल में महाराष्ट्र के डीजीपी छुट्टी पर हैं. महाराष्ट्र के डीजीपी संजय पांडे मुम्बई में नहीं हैं. बताया जा रहा है कि वो छुट्टी लेकर चंडीगढ़ गए हैं. संजय पांडे के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने इस बात की जानकारी संबंधित विभाग को दी थी. आधिकारिक तौर पर छुट्टी मिलने के बाद ही वो मुंबई से बाहर गए हैं. काम नहीं कर रहा डूप्लर वेदर रडारMore Related News