![Cyclone Tauktae: क्या ताउते चक्रवात ने दिखाया मुंबई को 2050 का ट्रेलर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/18/12ef4ed0fca96b4d8e0c5f597f11f0b0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Cyclone Tauktae: क्या ताउते चक्रवात ने दिखाया मुंबई को 2050 का ट्रेलर?
ABP News
Mumbai Cyclone Tauktae Impact: सोमवार को जो तस्वीरें दिखीं हैं आने वाले वक्त में बार-बार देखी जा सकती है. इसके पीछे कारण है ग्लोबल वार्मिंग और मुंबई का इतिहास और भूगोल. ग्लोबल वार्मिंग की वजह से लगातार समुद्र का जलस्तर बढ़ रहा है.
मुंबई ने बीते सोमवार को तूफान ताउते के वक्त जो कुछ भी देखा वो आने वाले वक्त की तस्वीर है. जिस तरह से मुंबई में अरब सागर अपनी सीमाओं को लांघ कर शहर में घुसने को बेताब था वो पर्यावरण वैज्ञानिकों कि उस आशंका को तस्दीक करता है कि साल 2050 तक मुंबई के एक बड़े हिस्से में पानी होगा. क्यों और कैसे डूबेगी मुंबई आईए समझने की कोशिश करते हैं. मुंबई का गेटवे ऑफ इंडिया जिसे कि साल 1924 में अंग्रेजों ने ब्रिटेन के राजा जॉर्ज पंचम की भारत यात्रा की याद में तैयार किया था. ये गेटवे ऑफ इंडिया और इसके आसपास का इलाका समुद्र को पाट करके यानी रिक्लेम करके बनाया गया हैै. बारिश के मौसम में अक्सर अरब सागर की उफनती लहरें इस दीवार को टकराती है और उससे उपजी बौछारें बाहर की सड़क को भिगो देती है, लेकिन सोमवार को जो कुछ भी हुआ वो हाल के सालों में किसी मुंबई वाले ने नहीं देखा. ऐसा लग रहा था मानो समंदर सड़क को क्रॉस करके उसको और ऐतिहासिक ताजमहल होटल में घुसना चाहता है. लहरों की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि फुटपाथ के इर्द-गिर्द लगाए गए बैरिकेड गिर पड़े.More Related News