
Cyclone Jawad: ओडिसा में चक्रवात 'जवाद' के चलते आज बंद रहेंगे 19 जिलों के स्कूल, सरकार ने जारी किया आदेश
ABP News
Cyclone Jawad: ओडिसा सरकार ने चक्रवात जवाद को देखते हुए राज्य में आज 19 जिलों के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.
Cyclone Jawad: ओडिसा सरकार ने चक्रवात जवाद को ध्यान में रखते हुए राज्य के 19 जिलों में आज स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. साथ ही सभी सरकारी अधिकारियों को चक्रवाद जवाद से पहले रविवार को ड्यूटी पर तैनात होने को कहा है. जानकारी के मुताबिक, सरकार ने कई जिले कलेक्टरों को भी निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को निकाला जाए.
बता दें, भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान जवाद 5 दिसंबर को पुरी में दस्तक दे सकता है. 90 से करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच चक्रवाती तूफान पुरी से 480 किलोमीटर दक्षिण-मध्य बंगाल की खाड़ी में मौजूद है. विभाग ने बताया कि ये चक्रवात 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है.