Cyclone Gulab: मौसम विभाग का अलर्ट, कमजोर पड़ने के बाद ‘गुलाब’ होगा मजबूत, एक अक्टूबर को एक और चक्रवात का धरेगा रूप
ABP News
Cyclone Gulab: आईएमडी ने बताया कि बुधवार को निम्न दबाव का क्षेत्र -चक्रवात गुलाब का बाकी हिस्सा- दक्षिण गुजरात क्षेत्र एवं आसपास की खंभात की खाड़ी के ऊपर बना.
Cyclone Gulab: चक्रवात गुलाब के बाकी हिस्से के 30 सितंबर को अरब सागर में प्रवेश करने तथा मजबूत होकर चक्रवाती तूफान का रूप लेने तथा पाकिस्तान की ओर बढ़ने की संभावना है. गुलाब चक्रवात के इस बाकी हिस्से के चलते गुजरात के कई हिस्सों में वर्षा होने के आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आईएमडी ने बताया कि बुधवार को निम्न दबाव का क्षेत्र -चक्रवात गुलाब का बाकी हिस्सा- दक्षिण गुजरात क्षेत्र एवं आसपास की खंभात की खाड़ी के ऊपर बना.
मौसम विभाग ने कहा, ‘‘इस बात की बड़ी संभावना है कि यह पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा एवं उत्तर-पूर्व अरब सागर में उभर कर कल तक गहरे दबाव में तब्दील होकर मजबूत हो जाएगा. उसके बाद उसके पश्चिम और पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने एवं अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान का रूप लेने की प्रबल संभावना है. उसके बाद वह भारतीय तट से दूर पाकिस्तान के मकरान तटों से टकरा सकता है.’’