![Cyclone Gulab: तेलंगाना में कल बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और शिक्षण संस्थान, CM केसीआर ने किया एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/28/f228cff917ff2e7fbeb2058606435471_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Cyclone Gulab: तेलंगाना में कल बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और शिक्षण संस्थान, CM केसीआर ने किया एलान
ABP News
Cyclone Gulab: चक्रवाती तूफान गुलाब की वजह से राज्य में हुई भारी बारिश के चलते कल सभी सरकारी दफ्तर और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. सीएम केसीआर ने इसका एलान किया.
चक्रवात गुलाब (Cyclone Gulab) की वजह से राज्य में हुई भारी बारिश के मद्देनजर कल तेलंगाना में सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. राज्य के सीएम के चंद्रशेखर राव ने इस बात का एलान किया. इस बीच तेलंगाना के पुलिस ने लोगों से अपील कि है कि वे घरों में रहें और बिना वजह बाहर न निकलें. साथ ही हेल्पलाइन नंबर 040-21111111/23202813 भी जारी किया है. पुलिस ने कहा कि वे लोग जो निचले इलाकों में रहते हैं वो निकासी कार्यों में अधिकारियों को कोऑपरेट करें.
उधर ओडिशा सरकार ने सोमवार को कहा कि पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान गुलाब के आने के बाद राज्य पर इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है, लेकिन गजपति, कोरापुट और मलकानगिरी जिलों के कुछ स्थानों पर भूस्खलन और पेड़ों के उखड़ने के कारण सड़क संपर्क आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है. विशेष राहत आयुक्त पी के जेना ने कहा कि चक्रवात प्रभावित सात जिलों- गंजम, गजपति, कंधमाल, रायगढ़, कोरापुट, मलकानगिरी और नबरंगपुर के प्रशासन को अगले पांच दिनों में नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. पूर्वी तटीय रेलवे ने कहा कि विशाखापत्तनम-विजयनगरम-रायगढ़ खंड में पटरियों पर जलभराव को देखते हुए 16 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है.