![Cyclone Gulab: कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान 'गुलाब', आंध्र के श्रीकाकुलम में कई मछुआरे लापता, तलाश जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/27/482322eabbe2c1994012ef95108c57ac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Cyclone Gulab: कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान 'गुलाब', आंध्र के श्रीकाकुलम में कई मछुआरे लापता, तलाश जारी
ABP News
Cyclone Gulab: मौसम विभाग तूफान के तिव्रता को देखते हुए अलर्ट है. तटीय इलाकों में NDRF औऱ SDRF की टीमों को तैनात किया गया है. जिला प्रशासन को चौकसी बरतने को कहा गया है.
Cyclone Gulab: चक्रवाती तूफान गुलाब ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तट पर दस्तक देने के बाद कमजोर पड़ना शुरू हो गया है. कल शाम तूफान के टकराते के बाद तटीय इलाकों में तेज हवाएं और भारी बारिश शुरू हो गई थी. गुलाब तूफान के लैंडफॉल की प्रक्रिया रविवार शाम करीब 6 बजे शुरू हुई. फिर आंध्र प्रदेश में कलिंगपटनम और ओडिशा में गोपालपुर से होकर तटीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया.
श्रीकाकुलम में कई मछुआरे लापता
More Related News