Cyber Crime Police Station: दिल्ली पुलिस की नई मुहिम, ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए हर जिले में खुलेंगे साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन
ABP News
दिल्ली: साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की हर डिस्ट्रिक्ट में साइबर पुलिस स्टेशन खोलने का फैसला लिया था और आज से दिल्ली के 15 जिलों में साइबर पुलिस स्टेशन खोल दिए गए है.
दिल्ली: जहां एक तरफ देश डिजिटल हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ साइबर क्राइम भी हर दिन बढ़ता जा रहा है. देश की राजधानी में भी हर रोज साइबर क्राइम के कई मामले सामने आते है. इन्हीं मामलों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली की हर डिस्ट्रिक्ट में साइबर पुलिस स्टेशन खोलने का फैसला लिया था और आज से दिल्ली के 15 जिलों में साइबर पुलिस स्टेशन खोल दिए गए है. इस मामले में दिल्ली जिले के डीसीपी दीपक यादव ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि नई दिल्ली जिले का साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मंदिर मार्ग में खोला गया है.
दिल्ली में यहां शुरू हुआ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन