![Cyber Crime: इंस्टाग्राम पर फेक आईडी से इंडिगो में एयरहोस्टेस बनाने का झांसा देने वाला गिरफ्तार, अश्लील फोटो से करता था ब्लैकमेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/28/a81bfa122186b9886c634a6069301f6e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Cyber Crime: इंस्टाग्राम पर फेक आईडी से इंडिगो में एयरहोस्टेस बनाने का झांसा देने वाला गिरफ्तार, अश्लील फोटो से करता था ब्लैकमेल
ABP News
Gorakhpur Cyber Crime: गोरखपुर में पुलिस ने एक शातिर युवक को पकड़ा है. ये युवक इंस्टाग्राम में फेक आईडी के जरिये नौकरी देने का लालच देकर लड़कियों को फंसाता था.
Cuyber Crime in Gorakhpur: इंस्टाग्राम (Instagram) पर फेक आईडी बनाकर युवतियों को अपने जाल में फांसने वाले ब्लैकमेलर को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम ने गिरफ्तार किया है. ब्लैकमेलर पहले इंस्टाग्राम पर युवतियों को फांसता था. उसके बाद उन्हें इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) में एयरहोस्टेस बनाने का लालच देकर उनकी अश्लील फोटो झांसा देकर हासिल कर लेता था. उसी फोटो से वो युवतियों को ब्लैकमेल करता रहा है. साइबर सेल की टीम और क्राइम ब्रांच ने इस ब्लैकमेलर (Blackmailer) को गिरफ्तार कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. इंस्टग्राम पर फर्जी आईडी से लड़कियों को फंसाता थाMore Related News