![Cyber Attack: संदिग्ध चीनी हैकर्स ने भारतीय मीडिया और सरकार को बनाया था निशाना: रिपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/dcb1aebacb4c915a9f89a8b91e33c265_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Cyber Attack: संदिग्ध चीनी हैकर्स ने भारतीय मीडिया और सरकार को बनाया था निशाना: रिपोर्ट
ABP News
Cyber Attack: चीनी अधिकारी लगातार राज्य प्रायोजित हैकिंग के किसी भी रूप से इनकार करते रहते रहे हैं और उनका कहना है कि चीन खुद साइबर हमलावरों का प्रमुख निशाना है.
Cyber Attack: अमेरिका की एक निजी साइबर सुरक्षा कंपनी ने बुधवार को दावा किया कि उसे ऐसे साक्ष्य मिले हैं कि संभवतः राज्य प्रायोजित एक चीनी समूह द्वारा एक भारतीय मीडिया समूह के साथ ही साथ ही पुलिस विभाग और राष्ट्रीय पहचान संबंधी आंकड़ों के लिए जिम्मेदार एजेंसी को हैक कर लिया गया था. मैसाचुसेट्स स्थित रिकॉर्डेड फ्यूचर के इनसिक्ट ग्रुप ने कहा कि हैकिंग समूह, जिसे अस्थायी तौर पर टीएजी-28 नाम दिया गया है, ने विन्नटी मालवेयर का उपयोग किया. यह मालवेयर विशेष रूप से राज्य-प्रायोजित कई चीनी गतिविधि समूहों के बीच साझा किया गया है.
चीनी अधिकारी लगातार राज्य प्रायोजित हैकिंग के किसी भी रूप से इनकार करते रहते रहे हैं और उनका कहना है कि चीन खुद साइबर हमलावरों का प्रमुख निशाना है. इस आरोप से दो क्षेत्रीय दिग्गज देशों के बीच तकरार बढ़ने के आसार है. दोनों के संबंध पहले से ही सीमा विवाद को लेकर गंभीर रूप से तनावपूर्ण हैं.