![Cyber Attack: इंटरनेट यूज करते समय इन छोटी-छोटी बातों पर नहीं देता कोई ध्यान, यहीं हो जाता है ऑनलाइन फ्रॉड](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/22/878461-alert.jpg)
Cyber Attack: इंटरनेट यूज करते समय इन छोटी-छोटी बातों पर नहीं देता कोई ध्यान, यहीं हो जाता है ऑनलाइन फ्रॉड
Zee News
Online Fraud or Cyber Attack: किसी भी वेबसाइट को ओपन करते वक्त सावधानी बरतें. खासतौर पर उसके URL पर ध्यान दें. जानें इस तरह की और खास बातें
नई दिल्ली: इन दिनों ऑनलाइन फॉड फिर से काफी बढ़ गए हैं. ऐसे में सतर्क रहने की काफी जरूरत है. हैकर्स के पास कई तरीके होते हैं जिससे वह आपकी पर्सनल चीजों पर अटैक कर सकता है. इसलिए अपना फोन और लैपटॉप यूज करते समय कुछ चिजों पर ध्यान देने की जरूरत है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जो आपको ऑनलाइन धोखाधड़ी और हैकर्स से बचाएंगे. आइए जानते है. Free वाई-फाई के इस्तेमाल से बचें -फ्री वाई के इस्तेमाल से बचना चाहिए. -अगर इस्तेमाल कर भी रहे हैं तो फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट या बैंकिंग के लिए नहीं करें.More Related News