![Cyber Frauds: वर्क फ्रॉम होम के नाम पर हो रही ठगी से सावधान, मुंबई पुलिस को मिली कई शिकायतें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/3/2016/02/01070416/cyber-crime.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Cyber Frauds: वर्क फ्रॉम होम के नाम पर हो रही ठगी से सावधान, मुंबई पुलिस को मिली कई शिकायतें
ABP News
Cyber Frauds: मुंबई क्राइम ब्रांच की साइबर सेल की DCP डॉक्टर रश्मि करंडिकर के मुताबिक़, ठग पहले तो आपको मैसेज और व्हाट्सएप के माध्यम से एक लिंक भेजते हैं, जिस पर “वर्क फ़्रॉम होम” लिखा होता है.
Cyber Frauds: कोविड काल में कई दफ्तरों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा था जिस कॉसेप्ट को वर्क फ़्रॉम होम नाम दिया गया था. इसी कॉसेप्ट में आज भी कई जगह काम हो रहा है. साइबर अपराधी अब इस कॉसेप्ट को आधार बनाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच की साइबर सेल की DCP डॉक्टर रश्मि करंडिकर ने ABP न्यूज़ को बताया कि कैसे ये पूरा सरग़ना काम करता है.
वर्क फ़्रॉम होम के नाम पर ठगी
More Related News