CWC Meeting: संगठन और आगामी चुनावों पर चर्चा के लिए 16 अक्टूबर को होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक
ABP News
CWC Meeting: आगामी विधानसभा चुनावों, संगठन और मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए 16 अक्टूबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक होगी.
CWC Meeting: संगठन के चुनाव, आगामी विधानसभा चुनाव और मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए 16 अक्टूबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक होगी. बता दें कि पंजाब कांग्रेस में जिस तरह की कलह मची, उसको लेकर पार्टी के कई नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप किए. इसके बाद से खासकर G-23 के नेताओं की तरफ से ये मांग की जा रही थी कि सीडब्ल्यूसी की बैठक होनी चाहिए.
सीडब्ल्यूसी की बैठक की जानकारी कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने शनिवार को ट्वीट कर दी. उन्होंने बताया कि सीडब्ल्यूसी की बैठक 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में होगी.
More Related News