CWC Meet: लखीमपुर हिंसा पर बोलीं सोनिया- इससे किसान आंदोलन को लेकर BJP की सोच का पता चलता है
ABP News
CWC Meet: सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर में हत्याओं की भी निंदा की और कहा कि अल्पसंख्यकों को स्पष्ट रूप से निशाना बनाया गया है.
CWC Meet: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने लखीमपुर खीरी की घटना का हवाला देते हुए कहा कि इससे किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी की सोच का पता चलता है. कांग्रेस ने शनिवार सुबह 10 बजे से सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई थी. बैठक में दिग्विजय सिंह को छोड़कर लगभग सभी नेता शामिल हुए.
किसानों के विरोध के बारे में, कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष ने कहा, "लखीमपुर खीरी में चौंकाने वाली घटनाएं बीजेपी की मानसिकता को दर्शाती हैं. वह किसान आंदोलन को कैसे देखती है, किसानों द्वारा अपने जीवन और आजीविका की रक्षा के लिए इस दृड़ संघर्ष से कैसे निपटती है."
More Related News