CWC की हुई बैठक, केरल में बारिश से तबाही और अमित शाह ने सावरक को लेकर कही ये बात
ABP News
केरल में भारी बारिश कहर ढा रही है. मध्य केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, इडुक्की और कोट्टायम में नदियां उफान पर हैं. भारी बारिश से अब तक कोट्टायम जिले में ही 6 लोगों की मौत हो गई है और 4 लापता हैं.
1. राहुल गांधी एकबार फिर कांग्रेस की कमान संभाल सकते हैं. संगठन चुनाव को लेकर हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल से पार्टी अध्यक्ष बनने का आग्रह किया जिस पर उन्होंने कहा कि वो इस पर विचार करेंगे. बैठक में कांग्रेस संगठन के चुनाव यानी अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों पर मुहर लगी. सितम्बर 2022 तक कांग्रेस को अगला अध्यक्ष मिल जाएगा. कांग्रेस ने एलान किया कि मंहगाई के मुद्दे पर 14 नवम्बर से 21 नवम्बर तक देश भर में जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा. https://bit.ly/3BQ4DmW
2. केरल में भारी बारिश कहर ढा रही है. मध्य केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, इडुक्की और कोट्टायम में नदियां उफान पर हैं. भारी बारिश से अब तक कोट्टायम जिले में ही 6 लोगों की मौत हो गई है और 4 लापता हैं. बारिश से तबाही के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर केरल के लोगों से सुरक्षित रहने और सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील की है. https://bit.ly/3mZVKB5