Cup Cake Recipe: फैमिली टाइम में घोलना चाहते हैं कुछ मिठास, घर पर ट्राई करें कप केक की आसान रेसिपी
ABP News
कप केक आपके फैमिली टाइम में और मिठास घोल देगा. तो चलिए हम आपको आज कप केक की आसान रेसिपी बताने वाले है जिसे आप जब चाहें घर पर ट्राई कर सकते हैं और बच्चों और बड़ों का दिल जीत सकते हैं.
Kitchen Tips Cup Cake Easy Recipe: कप केक का नाम सुनते ही बच्चे क्या बड़ो के मुंह में भी पानी आ जाता है. इनकी खासियत यह होती है कि यह बहुत कम समय में आसानी से तैयार हो जाता है. कप केस के साथ आप चाहें तो अपनी मन पसंद फ्रॉस्टिंग भी तैयार कर सकते है. इसे आप चाहें तो किसी पार्टी या शाम में बच्चों को स्नैक्स के रूप में बच्चों को दे सकते हैं. यह आपके फैमिली टाइम में और मिठास घोल देगा. तो चलिए हम आपको आज कप केक की आसान रेसिपी बताने वाले है जिसे आप जब चाहें घर पर ट्राई कर सकते हैं और बच्चों और बड़ों का दिल जीत सकते हैं. कप केक बनाने की आसान विधि यह है-
कप केक बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-अंडे-2बेकिंग पाउडर- 1 चम्मचछाछ- आधा कपमक्खन- आधा कप (अनसाल्टेड)नमक- 1 छोटा चम्मचवेनिला एक्सट्रेक्ट- 2 चम्मचचीनी- चौथाई कपमौदा-2 कप