
CUET 2022: 17 राज्यों के इन केंद्रों में सीयूईटी यूजी की परीक्षा स्थगित, जानिए अब कब होगी परीक्षा
Zee News
CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी की परीक्षा 17 राज्यों में स्थगित हो गई है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने जानकारी दी कि प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से 17 राज्यों के कुछ केंद्रों पर चार अगस्त को आयोजित होने वाली सीयूईटी-यूजी स्थगित हुई है. परीक्षा बाद में आयोजित होगी.
नई दिल्लीः CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी की परीक्षा 17 राज्यों में स्थगित हो गई है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने जानकारी दी कि प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से 17 राज्यों के कुछ केंद्रों पर चार अगस्त को आयोजित होने वाली सीयूईटी-यूजी स्थगित हुई है. परीक्षा बाद में आयोजित होगी.
12-14 अगस्त के बीच आयोजित होगी परीक्षा एनटीए के मुताबिक, उम्मीदवारों के लिए पुराना एडमिट कार्ड ही मान्य होगा. एनटीए ने बताया कि 4 अगस्त को दूसरी पाली में होने वाली परीक्षा स्थगित की गई है. इसे 12 से 14 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा. नीचे दी गई लिस्ट में उन केंद्रों की जानकारी दी गई है, जहां परीक्षा स्थगित हुई है.