![CUET 2022: यूजीसी ने स्टूडेंट्स को दी राहत, अब इस तारीख तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/05/27/1158985-cuet.jpg)
CUET 2022: यूजीसी ने स्टूडेंट्स को दी राहत, अब इस तारीख तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
Zee News
CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के लिए रजिस्ट्रेशन की विंडो दोबारा खोल दी है, जो 22 मई को बंद कर दी गई थी. पंजीकरण के लिए यह छूट अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए दी गई है. इस संबंध में यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने आधिकारिक जानकारी दी.
नई दिल्लीः CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के लिए रजिस्ट्रेशन की विंडो दोबारा खोल दी है, जो 22 मई को बंद कर दी गई थी. पंजीकरण के लिए यह छूट अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए दी गई है. इस संबंध में यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने आधिकारिक जानकारी दी.
31 मई तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन उन्होंने बताया, हमने सीयूईटी (यूजी) ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 27 मई से 31 मई (रात 9 बजे तक) तक खुला रखने का फैसला किया है. सीयूईटी (यूजी) के संबंध में उम्मीदवारों से प्राप्त अभ्यावेदन को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.