
CSK vs SRH: MS Dhoni के सामने होगी सनराइजर्स की परीक्षा, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
NDTV India
CSK vs SRH 23rd Match of IPL 2021: चेन्नई सुपर किंगस (Chennai Super Kings) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में बुधवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली टीम ने पहला मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की
CSK vs SRH 23rd Match of IPL 2021: चेन्नई सुपर किंगस (Chennai Super Kings) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में बुधवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली टीम ने पहला मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की. उसने लगातार चार मैच जीते हैं और अब उसे नये स्थल फिरोजशाह कोटला मैदान पर भी विजय अभियान जारी रखने की उम्मीद रहेगी. तीन बाद के चैंपियन चेन्नई के लिये 2020 का सत्र अच्छा नहीं रहा था लेकिन इस बार टीम के अनुभवी खिलाड़ी उससे जुड़ गये हैं जो अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं. आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सीएसके की जीत में अहम भूमिका निभायी है. जडेजा ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आखिरी ओवर में 37 रन जोड़कर अकेले दम पर टीम को जीत दिलायी थी. उन्होंने बायें हाथ की अपनी सटीक गेंदबाजी से विकेट भी लिये और क्षेत्ररक्षण में भी अपना कमाल दिखाया.More Related News