![CSK vs SRH Live Score: धोनी के CSK से मिलेगी SRH को कड़ी चुनौती, जीत की तालाश में हैदराबाद](https://c.ndtvimg.com/2021-04/753mikj8_dhoni-warner-bcci-ipl_650x400_27_April_21.jpg)
CSK vs SRH Live Score: धोनी के CSK से मिलेगी SRH को कड़ी चुनौती, जीत की तालाश में हैदराबाद
NDTV India
CSK vs SRH Live Score: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 23वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम (SRH) आमने-सामने होगी. धोनी (MS Dhoni) की सीएसके (CSK) ने कमाल का परफॉर्मेंस कर और पहला मैच हारने के बाद लगातार 4 मैच जीते हैं
CSK vs SRH Live Score: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 23वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम (SRH) आमने-सामने होगी. यह मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान, पर खेला जाएगा. धोनी (MS Dhoni) की सीएसके (CSK) ने कमाल का परफॉर्मेंस कर और पहला मैच हारने के बाद लगातार 4 मैच जीते हैं. दूसरी ओर डेविड वॉर्नर (David Warner) की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम का परफॉर्मेंस इस सीजन में अबतक अच्छा नहीं रहा है, हैदराबाद अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है. धोनी केे धुरंधरों के सामने वॉर्नर एंड कंपनी को अपना 100 फीसदी देना होगा. पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद गलत रणनीति का शिकार हो गए थे. जिसके कारण सुपरओवर में एक करारी शिकस्त टीम को झेलनी पड़ी थी. हैदराबाद इस मैच में अपनी प्लइंग इलेवन (Playing XI) में बदलाव कर सकता है.More Related News