
CSK vs SRH Live Cricket Score: चेन्नई ने 36 रनों के स्कोर पर गंवाया दूसरा विकेट, गायकवाड़ को नटराजन ने भेजा पवेलियन
ABP News
CSK vs SRH Live Cricket Score, IPL 2022 Updates: आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है. मैच के लाइव स्कोर और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जुड़े रहें.
CSK vs SRH Live Cricket Score, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच भिड़ंत होगी. चेन्नई और हैदराबाद की टीमें अब तक इस सीजन में अपनी जीत का खाता नहीं खोल सकी हैं. चेन्नई की टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आखिरी में है. आईपीएल के इस सीज़न में चेन्नई ने तीन मैच खेले, जिनमें सभी में हार का सामना करना पड़ा. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीज़न में दो मैच खेले जहां टीम को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा. आज के मैच में किसी एक टीम का खाता खुल जाएगा.
दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड देख लीजिए आईपीएल में चेन्नई और हैदराबाद की टीमों के बीच अब तक 16 मैचों में भिड़ंत हुई है. इन 16 मैचों में से चेन्नई ने 12 में जीत हासिल की है. जबकि हैदराबाद ने सिर्फ 4 मैचों में जीत हासिल की है. इस लिहाज से चेन्नई का पलड़ा भारी दिखता है, लेकिन इस सीजन में अब तक चेन्नई फ्लॉप रही है और हैदराबाद के पास जीत का मौका है. हालांकि हैदराबाद की इस वक्त अच्छी लय में नहीं है. इसलिए दोनों टीमों के बीच जीत के लिए रोमांचक जंंग देखने को मिल सकती है.