![CSK Vs SRH: चेन्नई को मिली पांचवीं जीत, हैदराबाद की 5वीं हार](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-04%2Fe835b06d-03df-45ab-bc60-ac948317798d%2FE0Eu1dKVoAAkbB2.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
CSK Vs SRH: चेन्नई को मिली पांचवीं जीत, हैदराबाद की 5वीं हार
The Quint
CSK Vs SRH| चेन्नई की तरफ से दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दी. रितुराज गायकवाड़ ने 75 रन और डुप्लेसिस ने 56 रनों की अहम पारी खेली. Ruturaj Gaikwad hits 75 runs for Chennai Super Kings Faf du Plessis fifty
आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद का सूरज लगातार डूब रहा है. अब चेन्नई सुपरकिंग्स ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया है. हैदराबाद की 6 मुकाबलों में ये 5वीं हार है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में कुल 171 रन बनाए. कप्तान वार्नर का बल्ला भी चला और उन्होंने 55 गेंदों में 57 रन बनाए. लेकिन चेन्नई की तरफ से दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दी. रितुराज गायकवाड़ ने 75 रन और डुप्लेसिस ने 56 रनों की अहम पारी खेली.अगर दोनों टीमों की बात करें तो धोनी की चेन्नई 6 में से 5 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. लेकिन वार्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद शुरू से लेकर अब तक आखिरी स्थान पर काबिज है. टीम लगातार मैच हार रही है....More Related News