
CSK vs SRH: ऐसी हो सकती है चेन्नई और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
ABP News
आईपीएल के 15वें सीजन का 17वां मुकाबला आज चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने एक भी मैच नहीं जीता है
चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल के 15वें सीजन का 17वां मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार आईपीएल में दोनों ही टीमों ने एक भी मैच नहीं जीता है. ऐसे में दोनों ही टीम अपनी पहली जीत की तलाश में है. जडेजा की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं का रही है. इसके अलावा हैदराबाद भी इस बार कुछ ख़ास नहीं कर पाई है .
हैदराबाद के पास इस मैच में वापसी करने का मौका है. ऐसे में वो उमरान मलिक की जगह कार्तिक त्यागी को मौका दे सकते हैं. त्यागी के पास रफ़्तार भी है और वो मलिक से ज्यादा कंट्रोल में गेंदबाज़ी करते हैं. कार्तिक डेथ ओवर में भी गेंदबाज़ी कर लेते हैं. ऐसे में हैदराबाद के पास एक और विकल्प बढ़ सकता है.